फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को एमएमडीपी किट वितरण, देखभाल और सफाई के प्रति जागरूकता

- रिपॉर्ट: चन्दन दुबे
मिर्जापुर
1 मार्च 2025– फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही रोगियों को फाइलेरिया ग्रस्त अंगों की सफाई रखने और उनकी देखभाल करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चुनार के आयुष्मान आरोग्य मंदिर जलालपुर माफी में फाइलेरिया (हाथी पांव) से ग्रसित 25 रोगियों को रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता रोकथाम (एमएमडीपी) किट के साथ आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सीफार संस्था के सहयोग से किया गया।
फाइलेरिया के रोगी प्रभावित अंगों की सफाई व देखभाल जरूरी
जिला मलेरिया अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि जनपद में करीब 600 फाइलेरिया रोगी चिन्हित किए गए हैं, जिनके हाथ-पैर में सूजन आई है या फिर फाइलेरिया ग्रस्त अंगों से पानी का रिसाव हो रहा है। इस स्थिति में प्रभावित अंगों की साफ-सफाई बेहद महत्वपूर्ण होती है, और इस उद्देश्य से रोगियों को किट प्रदान की जा रही है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश पटेल ने रोगियों को एमएमडीपी किट के उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया ग्रस्त अंगों, विशेष रूप से पैर की सफाई रखने से संक्रमण का डर कम हो जाता है और सूजन में भी कमी आती है। लापरवाही बरतने पर अंग खराब हो सकते हैं, जिससे समस्या और बढ़ सकती है।
किट में ये सामग्री दी जा रही है
इस किट में एक टब, मग, बाल्टी, तौलिया, साबुन, एंटी फंगल क्रीम जैसी आवश्यक सामग्री शामिल है। इस दौरान वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक ने फाइलेरिया की विभिन्न ग्रेडिंग (हाथ-पैरों में सूजन और घाव की स्थिति) के बारे में जानकारी दी।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर जलालपुर माफी में बनने जा रहे पेशेंट प्लेटफॉर्म की सदस्य रामरती देवी (63) ने बताया कि वह लगभग 35 वर्षों से फाइलेरिया से ग्रसित हैं और अब प्लेटफॉर्म से जुड़कर अपने पैरों की नियमित देखभाल कर रही हैं। 62 वर्षीय श्यामलाल ने बताया कि वह 25 वर्षों से फाइलेरिया से ग्रसित हैं और अब किट के माध्यम से अपने पैरों की देखभाल कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अलका सिंह, प्रतिनिधि सुधाकर सिंह, कोटेदार लाल बहादुर सिंह, सीएचओ कंचन, एएनएम पूनम सिंह, आशा कार्यकर्ता कौशल्या सिंह, और अन्य लोग उपस्थित रहे।