उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
हाथरस: 18 लाख की चोरी का अब तक नहीं हुआ खुलासा, पुलिस पर उठ रहे सवाल

- रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट
हाथरस जंक्शन पुलिस तीन महीने बाद भी 18 लाख रुपये की चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। 8 दिसंबर 2024 को हनुमान गली स्थित कोमल प्रसाद अग्रवाल के घर दिन-दहाड़े यह बड़ी चोरी हुई थी, जिसमें नगदी व जेवरात सहित कुल 18 लाख रुपये का सामान अज्ञात चोर ले उड़े थे।
घटना के बाद फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। अधिकारियों ने पीड़ित को जल्द खुलासे का आश्वासन भी दिया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित लगातार हाथरस जंक्शन पुलिस के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस आखिर कब तक चोरों को पकड़कर माल बरामद कर पाएगी। स्थानीय लोगों में भी पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।