उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण में बदले गए जोनलो के कार्य क्षेत्र

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ।
नव नियुक्त पीसीएस अफसर विपिन शिव हरे को मिली विहित प्राधिकारी ट्रांस गोमती की जिम्मेदारी ।
विपिन शिव हरे विहित प्राधिकारी के साथ-साथ संभालेंगे जोन 7 के जोनल की भी जिम्मेदारी ।
राजीव कुमार और वंदना पांडे की प्रवर्तन विभाग से हो गई विदाई ।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को लगातार जोन तीन और सात में मिल रही थी अवैध निर्माण में सांठ गांठ की शिकायतें।
देवांश त्रिवेदी को छोड़ बाकी सभी जोनल अधिकारियों के बदले गए क्षेत्र।
जोन 2 की जिम्मेदारी संभालेंगे शशि भूषण पाठक जोन 3 रवि नंदन सिंह को मिली कमान ।
अतुल कृष्ण जोन 4 माधवेश कुमार जोन 5 और प्रभाकर सिंह को जोन 6 सौंपी गई जिम्मेदारी।
जल्द हि सुपरवाइजरों की भी क्षेत्र में हो सकती है वापसी एलडीए उपाध्यक्ष कर रहे मंथन।