लखनऊ में धूमधाम से निकली भोलेनाथ शिव जी की बारात, हुसैनगंज पुलिस रही मुस्तैद

- वरिष्ठ संवाददाता – राजीव आनंद
लखनऊ।
महादेव के भक्तों ने शिव बारात को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। हुसैनगंज से कैसरबाग तक सड़कों पर “बम-बम भोले” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की बारात में भाग लिया और भक्ति भाव से झूम उठे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने रखी कड़ी नजर
हुसैनगंज पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। थाना हुसैनगंज इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआई अवधेश यादव, गौरव पांडे, चंद्र प्रकाश, अजय भारती, नीरज पाठक, दीपक एसआई, दीवान विनय सिंह, सिपाही आशीष शुक्ला, कुलदीप सिंह, रवि सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों ने सुरक्षा का मोर्चा संभाला।
पुलिस बल ने संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी और पूरे क्षेत्र में गश्त करते हुए सुरक्षा सुनिश्चित की। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की और इस आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।