अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत
हापुड़ देहात पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
हापुड़: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब (जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रुपये) और शराब तस्करी में प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी अवैध शराब को हरियाणा राज्य से लाकर बिहार राज्य में, जहां शराब प्रतिबंधित है, अधिक कीमत पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता था। आरोपी ने गाड़ी की बॉडी को मॉडिफाई कर अवैध शराब को छिपाकर तस्करी करने की योजना बनाई थी।