गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गुमशुदा कृष्णा हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

- रिपोर्ट: आलम अंसारी
हापुड़:
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस ने गुमशुदा बच्चे कृष्णा के हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक, उसकी पत्नी रीना और भाई सोनू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दीपक ने अपने बच्चों के साथ कृष्णा द्वारा की गई मारपीट का बदला लेने के लिए रीना और सोनू के साथ मिलकर कृष्णा की हत्या कर दी।
मकान की छत से मिला शव
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को मकान की छत पर छुपा दिया था। जब गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी ने टीम गठित कर आसपास के मकानों की तलाशी शुरू की, तो पड़ोसी के मकान की छत पर 8 वर्षीय कृष्णा का शव बरामद हुआ।
हत्या के साक्ष्य बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का लाल रंग का टोपा, एक जोड़ी चप्पल और गले का काला धागा (मय लॉकेट) बरामद किया है।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की तत्परता से हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे इलाके में राहत और न्याय की उम्मीद जगी है।