उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतलखनऊ

एलायंस क्लब इंटरनेशनल नॉर्थ मल्टीपल का वार्षिक अधिवेशन और पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

  • रिपोर्ट: अनुराग सिंह बिष्ट 

लखनऊ: एलायंस क्लब इंटरनेशनल नॉर्थ मल्टीपल का वार्षिक अधिवेशन एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में नॉर्थ मल्टीपल से जुड़े विभिन्न शहरों जैसे लखनऊ, कानपुर, होशियारपुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़ आदि से 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

समारोह में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें अशोक पुरी और मनमीत सिंह को इंटरनेशनल डायरेक्टर के रूप में चुना गया। वहीं, संजीव भटनागर को नॉर्थ मल्टीपल चेयरमैन और अजय बंसल को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में नॉर्थ मल्टीपल चेयरपर्सन प्रियंका दीक्षित सहित सुधीर भटनागर, एमएस भटनागर, संजय श्रीवास्तव, पी. के. राजे, डॉ. मधु कुमार, वी. के. श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समाजसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर एकाधिक द्वार मूक-बधिर महिला कल्याण समिति को सहायता के रूप में ₹21,000/- का चेक प्रदान किया गया।

इस भव्य आयोजन के सफल समापन पर सभी उपस्थित गणमान्य सदस्यों ने क्लब के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की और समाजसेवा में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button