सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर–घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए दरोगा!
पुलिस के लिए काला धब्बा साबित हुआ जिगना कोतवाली

रिपोर्ट: चंदन दुबे
मिर्जापुर : जिले के जिगना थाना में तैनात उपनिरीक्षक (SI) शकील अहमद को एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि,खबर लिखे जाने तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार, SI शकील अहमद को एंटी करप्शन टीम ने नगद रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि टीम ने विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दरोगा को अपने साथ ले गई।
आधिकारिक बयान का इंतजार
भले ही यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन अब तक न तो पुलिस विभाग और न ही एंटी करप्शन टीम ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह खबर पूरी तरह सच है या किसी अफवाह का हिस्सा?
फिलहाल, मामले की पुष्टि के लिए पुलिस और संबंधित अधिकारियों के बयान का इंतजार किया जा रहा है। अगर यह खबर सही साबित होती है, तो यह मिर्जापुर पुलिस के लिए बड़ी किरकिरी साबित हो सकती है।