व्यवसायी पर हमले के 24 घंटे के भीतर बदमाश का एनकाउंटर, एसपी सोमेन वर्मा ने अपराधियों को दिया मैसेज

रिपोर्ट: चन्दन दुबे
मिर्जापुर: अपराधियों के लिए सख्त संदेश देते हुए मिर्जापुर पुलिस ने व्यवसायी से मारपीट और धमकी देने वाले कुख्यात बदमाश कल्लू उर्फ राजेश यादव को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना पर एसएसपी सोमेन बर्मा की स्पष्ट चेतावनी थी कि —”मेरे रहते यह उसकी आखिरी घटना होगी”—के महज 24 घंटे बाद ही यह कार्रवाई की गई, जिससे आम जनता में पुलिस की जमकर सराहना हो रही है।
घटना की जानकारी
गुरुवार, 13 फरवरी को अमरावती में सुनील कुमार जायसवाल की हार्डवेयर दुकान पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया। मारपीट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।जहां विंध्याचल थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके पर पकड़े गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और वही नामजद आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
24 घंटे के भीतर एनकाउंटर
बता दें कि इस घटना में पुलिस के हवाले से यह ज्ञात हुआ कि मुखबिर से मिलने वाली सूचना के आधार पर मौजूद मुख्य आरोपी कल्लू उर्फ राजेश यादव को उनके साथियों के साथ अकोढ़ी बगीचे के पास गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें कल्लू यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
एसएसपी की चेतावनी—”गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं
इस कार्रवाई के बाद एसएसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस एनकाउंटर से पुलिस ने अपराधियों को साफ संदेश दिया है कि जिले में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है।
जनता में खुशी, पुलिस की कार्रवाई की सराहना
मुठभेड़ की खबर फैलते ही आम जनता ने पुलिस की तेजी और सख्ती की जमकर तारीफ की। व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर राहत महसूस की जा रही है।इस कार्रवाई से साफ हो गया कि मिर्जापुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह तैयार है।