उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारतराजनीति
सांसद अवधेश प्रसाद का इस्तीफा लेने पहुंचे श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, पुलिस ने रोका

अयोध्या: फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद का इस्तीफा लेने के लिए श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह अयोध्या पहुंचे।
दरअसल, 30 जनवरी को एक दलित बेटी की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया था। इस घटना के बाद सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने की बात कही थी, जिसे लेकर श्रीराम सेना के पदाधिकारी आज इस्तीफा पत्र लेकर उनके निवास सहादतगंज जाने की कोशिश कर रहे थे।
हालांकि, पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसके बाद श्रीराम सेना के पदाधिकारियों ने सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपकर सांसद अवधेश प्रसाद से इस्तीफा देने की मांग की।
इस घटनाक्रम के बाद अयोध्या में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है।