उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

- वरिष्ठ संवाददाता: राजीव आनन्द
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय सशस्त्र बलों, सिविल सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी तथा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, जाम्बिया और जापान के अधिकारी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रदेश के सुशासन, सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक विकास तथा नीति-निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और नवाचार के क्षेत्रों में हो रहे सकारात्मक बदलावों की जानकारी दी।
उन्होंने विशेष रूप से विश्वविद्यालयों में नवाचार व शोध को बढ़ावा देने, कुपोषण उन्मूलन, आंगनवाड़ी केन्द्रों को सशक्त बनाने के लिए किए गए।
सकारात्मक प्रयासां तथा बाल विकास आदि से जुड़े विभिन्न अभियानों का उल्लेख किया।
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को प्रदेश में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और नीतिगत पहलुओं से अवगत कराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।