तालाब में कार डूबने से 2 अधिवक्ताओं की मौत

अनुराग सिंह
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना के अंतर्गत देर रात को एक तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी जिसका नंबर UP 32 NE 1110 था। कार में सवार 2 अधिवक्ताओं की इस घटना में की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी जब सुबह ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे पुलिसकर्मियों और दमकलकर्मियों ने तालाब में डूबी हुई कार को रिस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया और कार में सवार दो अधिवक्ताओं व कार को बाहर निकाला। ACP विभूतिखंड समेत चिनहट थाने की फ़ोर्स भी रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद रही। कार को बाहर निकालने के बाद पता चला कि कार में सवार दोनों अधिवक्ताओं की मौत हो चुकी है। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट के स्टैंडिंग कॉउन्सिल 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफ होल्डर 37 वर्षीय शशांक सिंह कि इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।संदिग्ध घटना के पहलूओ पर भी पुलिस टीम जांच कर रही हैं। यह पूरा मामला चिनहट थाना क्षेत्र के नौबस्ता कला गांव में भेलू कला तालाब का बताया जा रहा है।