कुंभ में मौत की संख्या 30 या 58, तत्काल जांच की मांग

अनुराग सिंह विष्ट
लखनऊ: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कुंभ भगदड़ में मौत के संबंध में एक यूट्यूब चैनल द्वारा किए गए दावों की जांच की मांग की है.
यूपी के मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि यूट्यूब चैनल 4 पीएम द्वारा एक लाइव रिपोर्टिंग प्रसारित की गई है जिसमें उनके रिपोर्टर प्रयागराज के मोर्चरी में मौजूद है. वहां वे शवों पर अंकित नंबर को प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसके आधार पर चैनल ने मृतकों की संख्या कम से कम 58 होने का दावा किया है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि मौके पर मौजूद रिपोर्टर के आधार पर प्रस्तुत लाइव रिपोर्टिंग को नजरअंदाज किया जाना उचित नहीं होगा.
अतः उन्होंने एक उच्चस्तरीय जांच समिति से मृतकों की संख्या की जांच कराने और मृतकों की संख्या को जानबूझकर कम दिखाई जाने की बात प्रमाणित होने पर संबंधित अफसरों को निलंबित कर बर्खास्त किए जाने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.