वैन चालक की गुंडागर्दी: पत्रकार पर हमला, बाल-बाल बची जान

रिपोर्ट: सुनील जायसवाल, आसिफ खान, अफजल गौर
सहारनपुर: जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में रसूलपुर हाईवे पर न्यूज़ हॉक्स के पत्रकार मुरसलीन के साथ केडी पब्लिक स्कूल की वैन के चालक और उसके साथी ने मारपीट की।
पत्रकार मुरसलीन अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी वैन चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद वैन चालक और उसके साथी ने गाली-गलौज करते हुए पत्रकार के साथ मारपीट की। पत्रकार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलते ही जब अन्य पत्रकार मौके पर पहुंचे, तो आरोपी चालक बच्चों से भरी वैन लेकर वहां से फरार हो गया।
पीड़ित पत्रकार ने थाना फतेहपुर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
आरोपी चालक की पहचान विशु पुत्र कुलदीप और कुलदीप पुत्र कलीराम, निवासी भटपुरा के रूप में हुई है।
घटना से नाराज पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पूरा मामला थाना फतेहपुर के रसूलपुर नवीन मंडी हाईवे का बताया जा रहा है।