ताज़ा खबरेंभारतराजनीति

प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल के ‘यमुना में जहर’ आरोप पर किया हमला: ‘हरियाणा से पानी भेजा गया…’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला, जिन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता के तौर पर दावा किया था कि यमुना नदी का पानी हरियाणा से दिल्ली आने पर ‘जहर’ मिला हुआ है।

नई दिल्ली के कर्तार नगर में दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा में कहा, “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर गंदे आरोप लगाए हैं। हार के डर से ‘आपदा’ के लोग बौखला गए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली के लोगों से अलग हैं? क्या हरियाणा में रहने वाले लोगों के रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते? क्या हरियाणा के लोग वही पानी जहर में मिला सकते हैं, जिसे उनका अपना परिवार पीता है? हरियाणा द्वारा भेजा गया पानी दिल्ली में रहने वाले सभी लोग पीते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं।”

केजरीवाल के आरोपों पर प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिवाद
PM मोदी ने केजरीवाल पर हमला जारी रखते हुए कहा, “’आपदा’ के लोग कहते हैं कि हरियाणा वाले पानी में जहर मिलाते हैं। यह न केवल हरियाणा का बल्कि पूरे भारत का अपमान है। हमारा देश ऐसा है जहां पीने के पानी को पुण्य का काम माना जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “इतना डर है हारने का कि वे कुछ भी कह रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि दिल्ली वाले उन लोगों को सबक सिखाएंगे जो इस तरह की बातें कर रहे हैं। ‘आपदा वालों’ की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।”

केजरीवाल का ‘यमुना में जहर’ आरोप
केजरीवाल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में आरोप लगाया था कि हरियाणा से भाजपा से जुड़े लोग पानी में जहर मिला कर दिल्ली भेज रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अगर दिल्लीवाले यह पानी पीते हैं, तो कई लोगों की जान जा सकती है। इससे घिनौना कुछ हो सकता है क्या? जो जहर पानी में मिलाया जा रहा है, उसे जल उपचार संयंत्रों में भी साफ नहीं किया जा सकता। दिल्लीवासियों की सुरक्षा के लिए कई इलाकों में पानी की आपूर्ति को रोकना होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों का “समूह हत्या” करना चाहती है, लेकिन AAP इसे होने नहीं देगी।

आयोग का आदेश
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से उनके आरोपों को 8 बजे तक साबित करने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button