टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ए.के. सिंघल के निर्देशन में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम का मेन उद्देश्य था कि टीबी के बारे में लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके उन्मूलन में सहयोग करना । कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने किया।
डॉ संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत सरकार ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीईपी) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के लिए आवश्यक है कि हम सभी मिलकर काम करें। यह एक सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्या है जिसका समाधान हमारे सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।
कार्यक्रम के संबोधन में रामजी वर्मा ने टीबी की जानकारी देते हुए बताया कि टीबी एक लाइलाज बीमारी नहीं है। और इसकी जांच व इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। वही अभय चंद्र मित्रा नेे टीबी के बारे में तथा इसके बचाव पर विस्तार से चर्चा की और टीबी की स्क्रीनिंग कराये जाने पर विशेष जोर दिया ताकि इसके आधार पर ही निश्चित सीमा के अंदर जनपद से टीबी के मरीजों की संख्या कम कर पायेंगे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के अधिकारी डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ. श्रीकला, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से पीयूष कुमार,ए जिला टीबी मुख्यालय से पीपीएम समन्वयक रामजी वर्मा, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अभय चंद्र मित्र आदि मौजूद रहें।