बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव के पिता का निधन

शाहजहांपुर: बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। उनके निधन के बाद से राजपाल यादव के परिवार और उनके समर्थकों में शोक की लहर है। हास्य अभिनेता राजपाल यादव का परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है। आज बंडा ब्लाक के कुंडरा गांव में उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव पिछले लंबे समय से ब्रेन हेमरेज से पीड़ित है और इन दिनों उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत हो गई थी। बीमारी के चलते उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। 80 वर्षीय नौरंग यादव के पांच बेटे हैं। जिनमें सबसे बड़े बेटे श्रीपाल यादव शिक्षक हैं, राजपाल यादव फिल्म अभिनेता है, इंद्रपाल यादव मुंबई में रहते हैं, राजेश यादव ग्राम प्रधान है और सतपाल यादव गांव में रहकर खेती का काम देखते हैं। राजपाल यादव की माता का नाम गोदावरी है। राजपाल यादव के पिता नवरंग यादव का पार्थिव शरीर कल शाहजहांपुर उनके पैतृक गांव पहुंचा था। जहां उनके अंतिम दर्शन करने वालों की भीड़ पहुंच पहुंची थी । राजपाल यादव भी शाहजहांपुर पहुंचे हैं। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि उनके पिता उनके लिए प्रेरक का काम करते थे, अगर वह ना होते तो आज वह इतने बड़े बॉलीवुड के हास्य कलाकार ना होते हैं। उनके अंतिम संस्कार में जिले भर के गणमान्य लोग पहुंचे।