फिटजी कोचिंग सेंटर बंद होने पर मालिक समेत 12 के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान ‘फिटजी’ (FIITJEE) के कई केंद्रों के अचानक बंद होने के मामले में पुलिस ने संस्थान के मालिक समेत 12 लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अभिभावकों की शिकायत पर सेक्टर-58 और नॉलेज पार्क थाने में ये मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
नोएडा पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया, “अभिभावकों की शिकायतों पर आपराधिक साजिश और विश्वासघात के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
अभिभावकों ने लगाए गंभीर आरोप
ग्रेटर नोएडा निवासी सतसंग कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि सेक्टर-62 स्थित फिटजी सेंटर मंगलवार तक खुला था और उस दिन अचानक एक घंटे पहले छुट्टी कर दी गई। बाद में पता चला कि सेंटर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मनोज कुमार नामक एक अन्य अभिभावक ने इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई है।
दो हजार से अधिक छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
इस संस्थान में दो हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जिनकी तैयारी अब अधर में लटक गई है। फिटजी के कई शिक्षकों ने भी महीनों से वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।
दिल्ली-एनसीआर में कई केंद्र बंद
दिल्ली-एनसीआर में फिटजी के कई केंद्र अचानक बंद हो गए हैं। संस्थान की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में फिटजी के 73 केंद्र संचालित हैं। लेकिन अब छात्रों और अभिभावकों को फीस के भुगतान के बावजूद सेवाएं न मिलने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लाखों की फीस का क्या होगा?
फिटजी के बंद होने से प्रभावित छात्रों और अभिभावकों ने अपनी लाखों की फीस के वापस मिलने को लेकर चिंता जताई है। संस्थान के एक पूर्व शिक्षक ने बताया कि उन्होंने वेतन के अनियमित भुगतान के कारण नौकरी छोड़ दी थी। गाजियाबाद और नोएडा के केंद्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन दिया है।