ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर गंभीर आरोप

बाराबंकी: भीलवल क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। भीतरी ग्राम पंचायत के कोटेदार गोविंद पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार पहले लाभार्थियों से अंगूठा लगवा लेते हैं लेकिन बाद में राशन नहीं देते। साथ ही, राशन की तौल में भी गड़बड़ी की जाती है।
स्थानीय भाजपा बूथ अध्यक्ष हरिप्रसाद रावत ने बताया कि कोटेदार तौल में धोखाधड़ी करने के लिए सरकारी तराजू पर पहले 2 किलो की बाल्टी रखता है और फिर अनाज तौलता है। एक पीड़ित महिला, मुन्नी ने शिकायत की कि उन्होंने दो बार अंगूठा लगाया लेकिन राशन नहीं मिला। राजा, कमल, सीमा, इसरार और पूनम सहित कई कार्डधारकों ने राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की है।
यह स्थिति तब है जब प्रदेश सरकार राशन की दुकानों पर गड़बड़ी रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा और आईपीओएस मशीन लगाकर उन्हें सर्वर से जोड़ने का प्रयास कर रही है। शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक प्रभास त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और कोटेदार को फटकार लगाई। पूर्ति अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।