ब्रेकिंग न्यूज़- हाथरस बीएसए ऑफिस में लापरवाही का बड़ा मामला आया सामने!

रिपोर्ट: प्रतीक वार्ष्णेय
हाथरस: बीएसए ऑफिस से जुड़ी एक गंभीर लापरवाही सामने आई है, जो शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। मामला है साल 2016 का, जब प्राथमिक विद्यालय विघेपुर में गौरव शर्मा नामक शिक्षक की नियुक्ति हुई थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि जॉइनिंग के महज 13 दिन बाद ही गौरव शर्मा का ट्रांसफर नगला खरग के प्राथमिक विद्यालय में कर दिया गया — जबकि नियमानुसार परिवीक्षा काल (प्रोबेशन पीरियड) में किसी भी शिक्षक का तबादला कम से कम एक वर्ष की सेवा के बाद ही किया जा सकता है।
अब सवाल ये उठता है कि:
आखिर किसके आदेश पर हुआ यह ट्रांसफर?
क्या इस मामले में किसी उच्च अधिकारी की मिलीभगत थी?
या फिर नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को फायदा पहुंचाया गया?
शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो इस ट्रांसफर की फाइल में भी कई दस्तावेज संदिग्ध पाए गए हैं, और अब जांच की मांग उठने लगी है।
क्या कार्रवाई करेगा बीएसए कार्यालय?
इस पूरे प्रकरण में बीएसए ऑफिस की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और यदि सही समय पर जांच न हुई, तो यह एक बड़ा प्रशासनिक घोटाला बन सकता है।