पूर्व डीजीपी व सांसद बृजलाल की सांसद निधि से लेबर रूम और स्टाफ रूम” के लिए 69,50000 रुपए दिए गए

सिद्धार्थ नगर: डीएम सिद्धार्थनगर के द्वारा पूर्व डीजीपी बृजलाल को बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर तहसील डुमरियागंज जिला सिद्धार्थनगर में “लेबर रूम और स्टाफ रूम” जर्जर होकर समाप्त हो गया है। लेबर रूम और स्टाफ रूम न होनें के कारण महिलाओं को प्रसव हेतु दूरस्थ स्थानों पर प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है जो काफ़ी खर्चीला है। मेरे जिले के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की व्यवस्था करना एक अत्यंत पुण्यकार्य है। सिद्धार्थनगर का निवासी होनें के कारण मैं वहाँ के लोगों की परिस्थियों से पूर्णतया अवगत हूँ। मुझे प्रसन्ता है कि मुझे इस कार्य को करने का अवसर मिला है। मैंने आज 6-2-2025 को ही अपनी सांसद निधि से रुपया 69,50000/ (उनहत्तर लाख पचास हज़ार) स्वीकृत किया है जो जिलाधिकारी के खाते में पहुँच चुका है। मैं ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर. से अपेक्षा करता हूँ कि वे इस कार्य को तत्परता से पूरा करायें जिससे इस पिछड़े क्षेत्र की गर्भवती महिलावों को सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो सके।