उत्तर प्रदेशताज़ा खबरेंभारत

महाकुंभ में भगदड़ के बाद 5 बड़े बदलाव, पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित

अलग अलग स्थान और दिशाओं में सहयोग हेतु संपर्क नंबर जारी

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ और दुखद मौतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पांच बड़े बदलाव लागू किए हैं। अब पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

प्रमुख बदलाव:
1. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन – सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।
2. VVIP पास हुए रद्द – किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
3. रास्ते किए गए वन-वे – श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू।
4. वाहनों की एंट्री पर रोक – प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।
5. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध – शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।

*यह भी जाने
किन अनुभवी ऑफिसर्स की लगी कुंभ मेले में ड्यूटी*
महाकुंभ में अब अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी भी लगाई गई
आईएएस आशीष गोयल और भानुचंद्र गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है।
2019 अर्ध कुंभ गोयल और गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण के साथ मिलकर करवाया था। भानु तब डीएम और प्राधिकरण के वीसी थे।
आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला का प्रभारी थे
5 और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है जिनका अनुभव रहा है।
हालांकि पुलिस विभाग में अभी किसी को कुंभ जाने को नहीं कहा गया

सहयोग हेतु सूचना
महाकुंभ प्रयागराज में आज 29 जनवरी मध्य रात्रि पश्चात् 2:00 बजे अफवाह और भगदड़ के कारण , कुछ श्रद्धालुओं की भगदड़ में दबकर जीवन हानि हो गई।
इस वजह से देशभर से आने वाले हिंदू भक्तों, श्रद्धालुओं के आवागमन में कुछ प्रतिबंध लगाए गए।प्रयागराज के पड़ोसी जिलों में ही सभी साधन रोक दिए गए हैं।ट्रेन भी निरस्त हुई हैं।
ऐसी परिस्थिति में यदि कोई संघ परिवार के कार्यकर्ता या उनके स्वजन कहीं भी कोई मदद चाहते होंगे तो काशी प्रांत के कार्यकर्ता यथा संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।

अलग अलग स्थान और दिशाओं में सहयोग हेतु संपर्क नंबर —
(१)राकेश तिवारी जी,सह प्रांत कार्यवाह,काशी केंद्र 9454940375
(२)आदित्य जी,विभाग प्रचारक,प्रयाग 9452433932
(३)मुकेश जी,भाग कार्यवाह,कुंभ मेला क्षेत्र 9450502262
(४)मनोज जी,भाग कार्यवाह,मध्य शहर,और प्रयाग जंक्शन स्टेशन क्षेत्र,9307025992
(५)प्रेमसागर जी,जिला प्रचारक,गंगापार,पड़ोस जिला, अयोध्या जी या लखनऊ की तरफ से आने वाला क्षेत्र। 9889800307,
(६)अजय जी, विभाग बौद्धिक प्रमुख,प्रयाग,नैनी और अरेल क्षेत्र,9838599503

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button